लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटाने का अभियान चला रही है। शनिवार को हजरतगंज में एक कार नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। पुलिसकर्मी कार के पास पहुंचे। वह लाउडस्पीकर से आवाज लगाना शुरू किए। पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का नंबर बताते हुए कहा कि UP 14 BY 2615 गाड़ी उठाई जा रही है। जिसकी गाड़ी हो वह आ जाए। हालांकि की करीब 2 मिनट तक पुलिसकर्मियों के आवाज लगाने के बाद कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने क्रेन से कार को उठवा दी।
1100 रुपए जमा करने पर छोड़ी गाड़ीइसके बाद जज का बेटा कार के पास पहुंचा। वहां कार नहीं दिखाई देने पर पुलिसकर्मियों से भिड़ गया और पुलिसकर्मियों से सरेआम अभद्रता शुरू कर दी। उसने अपने जज पिता का भी धौंस देना शुरू कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद भी उसका धौंस काम न आया। पुलिसकर्मियों ने 1100 रुपए का शमन शुल्क देने को कहा। जिसके बाद वह शमन शुल्क देकर गाड़ी छुड़वाई। हालांकि बाद में पुलिस को पता चला कि गाड़ी पर जिला जज लिखा है। मगर वह एडीजे की गाड़ी है।