अगर आप डेयरी का एक कारोबार शुरू करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो बता दें कि सरकार आपको एक योजना के तहत बड़ा अमाउंट देती है, जिसकी मदद से आप अपना कारोबार तो शुरू कर सकते ही हैं. साथ ही अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए पैसों का निवेश भी कर सकेंगे.
इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करना है. यह पैसा किसानों को पशुपालन कारोबार शुरू करने के लिए देती जाती है. इस योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का अमाउंट दिया जाता है, जो आपको कम ब्याज पर दिया जाता है. आइए जानते हैं कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है और इसके लिए आवेदन कैसे करें.
किसे मिलेगा लाभ
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को हरियाणा सरकार की ओर से चलाया जा रहा है और जल्द ही अन्य राज्यों में भी इसके तहत किसान लोन लेकर पशु खरीद सकते हैं और पशुपालन के कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं. साथ ही अगर पहले से ही पशुपालन का कारोबार है तो इसे और बड़ा कर सकते हैं. हालांकि इसका लाभ सिर्फ हरियाणा के निवासियों को ही दिया जाता है.
ऐसे करें कार्ड के लिए अप्लाई
आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. बैंक से आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा. इस फॉर्म को भरकर जमा करना होगा. आपको केवाईसी के लिए कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे. अगर आप बैंक नहीं जा सकते तो आप किसी सीएससी केंद्र में जाकर इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं. आपके फॉर्म भरने के बाद दस्तावेजों की जांच होगी और अगर आप पात्र हुए तो 15 दिन के अंदर आपका किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.
कितनी मिलेगी रकम
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 1,60,000 रुपये की न्यूनतम और अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लाभ दिया जाता है. भैंस के लिए 60,249 रुपये, भेड़ और बकरी के लिए 4,063 रुपये और सूअर के लिए भी 16,327 रुपये की रकम दी जाती है. इसका लाभ लेने के लिए नजदीकी बैंक की शाखा में संपर्क कर सकते हैं. बैंक में जाकर आवेदन करना होगा. साथ ही कुछ दस्तावेज भी देने जरूरी हैं.
किन फॉर्म की आवश्यकता
बैंक में फॉर्म भरने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड आदि देना होगा. बैंक आपके दस्तावेजों की जांच करने के बाद 15 दिनों में लोन अप्रूव कर देंगे. इसके लिए आपको पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट देना होगा.
जरूरी दस्तावेज
आपको इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसान का आधार कार्ड ,पैनकार्ड ,मवेशी का हेल्थ सर्टिफिकेट, किसान का वोटर आईडी, बैंक अकाउंट, जमीन के कागजात व पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी.