राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) उत्तर प्रदेश के कार्यालय में अब अधिकारी व कर्मचारी जीन्स व टी-शर्ट इत्यादि पहनकर नहीं आ सकेंगे। एनएचएम की निदेशक पिंकी जोवेल की ओर से ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। एनएचएम के कर्मियों के लिए लागू मानव संसाधन नीति के अध्याय 11 के बिंदु संख्या चार में ड्रेस कोड की व्यवस्था दी गई है।
उन्होंने पुरुषों को पैंट-शर्ट और महिलाओं को साड़ी या फिर दुपट्टे सहित सलवार सूट पहनकर आने के लिए निर्देश दिए हैं। मिशन की निदेशक की ओर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अनौपचारिक परिधान पहनकर अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में कतई न आएं। बीते कई दिनों से वह यह देख रही हैं कि अधिकारी व कर्मचारी मनमाने ढंग से कपड़े पहनकर आ रहे हैं।
जीन्स-टी शर्ट जैसे कपड़े पहनकर आ रहे हैं जो कि कार्यालय की गरिमा के अनुकूल नहीं है। और इसका सख्ती के साथ पालन किया जाए।