वर्ल्ड कप 2023 का ऐलान किया जा चुका है। यह वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। वही, 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान से टीम इंडिया की भिड़ंत होगी। इसकी तैयारियां लगभग सभी टीमों ने शुरू कर दी है। भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप शेड्यूल पर रिएक्शन वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा है कि यह वर्ल्ड कप काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि यह खेल इन दिनों काफी तेज हो गया है।