प्रदेश में आम जनमानस को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में समर्पित प्रदेश सरकार ने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य इकाइयों में चिकित्साधिकारियों (एमबीबीएस) की कमी को देखते हुए जनपद स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के सहयोग से संविदा पर नियुक्ति का निर्णय लिया है।
इस संबंध में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन/अध्यक्ष, राज्य कार्यकारी समिति के स्तर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत भारत सरकार से जनपद स्तर पर अनुमोदित पदों और मानदेय के अनुसार होगी चिकित्साधिकारियों (एमबीबीएस) की भर्ती की जायेगी। नियुक्ति में प्रदेश शासन द्वारा जारी आरक्षण नियमों का पालन किया जायेगा।
पूर्णतया अस्थाई संविदा तैनाती को यथावश्यक कार्य मूल्यांकन के आधार पर वर्षानुवर्ष बढ़ाया जा सकता है। चिकित्साधिकारियों (एमबीबीएस) को जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड और एनआईसी की वेबसाइट के माध्यम से सूचना प्राप्त होगी।
वॉक-इन के माध्यम से जनपद स्तर पर संचालित की जाने वाली इस चयन प्रक्रिया में जनपद हेतु पूर्व में स्वीकृत नियमित और संविदा के पदों के सापेक्ष रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी की जा रही है।