मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या के दो घंटे के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रीरामलला के दर्शन किए। इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण से जुड़े पदाधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए।
लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा अयोध्या पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अगुवा एवं दिगम्बर अखाड़े के महंत रामचंद्रदास जी महाराज की 20वीं पुण्यतिथि पर सरयू तट स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समाधि स्थल के व्यवस्था प्रबंधक आचार्य नारायण मिश्रा, पुजारी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी नीतीश कुमार के मुताबिक मुख्यमंत्री दो घंटे के अयोध्या प्रवास के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।