आज, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग की। इसके लिए उन्होंने Jio और बीएसएनएल के कई यूज़र्स के स्मार्टफोनों पर एक उदाहरण या सैंपल के तौर पर एक मैसेज भेजा। इस मैसेज के साथ देशभर में लोगों ने एक ऊँची या तेज़ बीप की आवाज़ सुनी और उनकी स्क्रीन पर एक मैसेज फ़्लैश हुआ, जिसमें लिखा था ’emergency alert: severe’ (इमरजेंसी अलेर्ट)। ये राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पूरे भारत में इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को पेश करने की एक पहल है, और इसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान समय पर सूचनाएँ प्रदान करके लोगों की सुरक्षा को और बेहतर करना है।
ये मैसेज कई लोगों की स्क्रीन पर आज को दोपहर 10:30 AM के आस-पास ही आया है। ये अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओँ में उपयोगकर्ताओं को भेजा गया है। हिंदी में आये मैसेज में लिखा है कि “यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण सन्देश है। कृपया इस सन्देश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह सन्देश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किये जा रहे अखिल भारतीय आपात अलेर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजानिक सुरक्षा को बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।”