–न्यायालय ने दिया समय, शुक्रवार को कोर्ट ने आदेश की पत्रावली सुरक्षित रख ली थी
। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम सर्वे की पूरी प्रक्रिया के बाद इसका रिपोर्ट दो सितम्बर तक जिला न्यायालय में पेश करेगी। जिला न्यायालय ने एएसआई के चार सप्ताह में सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के आवेदन को मान लिया। न्यायालय ने शनिवार को दो सितंबर तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने का आदेश दिया।
एएसआई की तरफ से केंद्र सरकार के अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने अतिरिक्त समय दिए जाने का अनुरोध किया था। अधिवक्ता का तर्क था कि पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर हाईकोर्ट की रोक के कारण तीन अगस्त तक सर्वे का काम रुका रहा। इस वजह से चार अगस्त तक ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट जिला जज की अदालत में दाखिल नहीं की जा सकी। चार अगस्त से दोबारा सर्वे शुरू हुआ है। ऐसे में सर्वे का काम पूरा करके रिपोर्ट पेश करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए। इस पर जिला जज की अदालत ने शुक्रवार को आदेश के लिए पत्रावली सुरक्षित रख ली थी। शनिवार को अदालत ने एएसआई को ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट दो सितंबर तक पेश करने का आदेश दिया।