बांदा| राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण- नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीया जिला जज / अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमती कमलेश कच्छल जी के निर्देशन में आज दिनांक 24.06.2023 को प्रातः 10:30 बजे श्रीमती अन्जू काम्बोज, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-बांदा श्री भगवानदास गुप्ता, अपर जिलाधिकारी, बांदा एवं नगर मजिस्ट्रेट–बांदा श्री राजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्रा के साथ संयुक्त रुप से जेल निरीक्षण किया गया
सर्वप्रथम बैरक सं0 – 01 का निरीक्षण किया गया जहां पर सभी बन्दियों से खान-पान व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गयी जिस पर बन्दियों द्वारा सन्तोषजनक उत्तर दिया गया। सचिव महोदया द्वारा समस्त बन्दियो को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने तथा अन्य विधिक सहायता प्रदान किये जाने के सम्बंध में जानकारी दी ।
जनपद न्यायाधीश महोदया, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय, नगर मजिस्ट्रेट महोदय तथा द्वारा महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। महिला बैरक में पाया गया कि समस्त महिला बन्दी सिलाई कढ़ाई बुनाई तथा हाथ के पखें व झोले बनाने आदि का कार्य कर रही थी । जिस पर जनपद न्यायाधीश महोदया द्वारा महिला बन्दियों व उनके कार्यो की सराहना भी की। समस्त महिला जेल बन्दियों से विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु जानकारी ली गयी । सचिव महोदय द्वारा महिला बन्दियों के साथ में रह रहे बच्चों के सम्बंध में उनके स्वास्थ्य, खान-पान तथा मनोरंजन के सम्बंध में पूछताछ की गयी तथा महिला बैरकों में सफाई व्यवस्था की जांच की गयी ।