पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ल ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों से चोरी हुए 151 मोबाइल फोन बरामद होने की जानकारी दी। एसपी रेल के अनुसार बरामद हुए इन मोबाइलों की कीमत करीब 30 लाख रुपये है।
एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ल ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों से चोरी हुए 151 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 30 लाख रुपये से अधिक है। एसपी रेलवे ने कहा कि बरामद किए गए फोन ट्रेन और स्टेशन परिसर से गुम हुए थे। इनमें से कुछ चलती ट्रेन में चोरी हुए थे। इन सभी को बरामद करने के लिए जीआरपी की टीम ने आसपास के जिलों और राज्यों में छापामारी की थी। इन सभी की गुमशुदगी राजकीय रेलवे पुलिस में दर्ज थी। उन्होंने कहा कि मोबाइल बरामद होने के बाद उनके मालिकों को इसकी सूचना दी गई है। कुछ लोगों ने जीआरपी थाने पर आकर आज अपने मोबाइल फोन प्राप्त भी कर लिए हैं। बाकी जो बचे हैं, उनके होम एड्रेस पर बरामद फोनों को डिलीवर करने की व्यवस्था की जा रही है।