अमित शाह के दौरे का विरोध कर रहे 14 एनएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 14 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया। प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर छात्रसंघ चुनाव नहीं करवा रही है। एनएसयूआई लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है। विकास नेगी ने कहा कि विभिन्न छात्र संगठनों के आंदोलन और दबाव के बावजूद राज्य सरकार ने छात्रसंघ चुनाव कराने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है। इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अजय रावत, राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप तोमर, जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक सती, हरीश जोशी, अरुण टम्टा, परांचल नौनी, मुकेश बसेरा, हर्ष राणा, अतुल पंवार और पुनीत राज सहित कई नेता उपस्थित थे।