। मिर्जापुर। विभिन्न थाना क्षेत्रों के चोरी की घटनाओं का राज फास करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत भवनों में चोरी की घटनाओं सेअपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन के नेतृत्व में टीमें गठित के क्रम में थानाअदलहाट – अहरौरा पुलिस व स्वाट-सर्विलांस तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने24.06.2023 को थाना अदलहाट पुलिस को मुखबिर से सूचना के आधार पर पिकअप में सामान लादकर बेचने जा रहे हैं । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व टीमें गठित की गई। थाना अदलहाट क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग के दौरान पीछे-पीछे चल रही संदिग्ध मोटरसाइकिल के वाहन चालक तथा अन्य सवार को पुलिस हिरासत में लिया, पकड़े गये कौशिक बिन्द, विशाल बिन्द,गोविन्द, गंगाराम,मुकेश कुमार गौंड, कमला बिन्द ने अपना नाम पता बताते हुए वाहन पिकअप से , चन्दौली, भदोही व वाराणसी के विभिन्न पंचायत भवनों सहित अन्य स्थानों से चोरी किया हुआ सामान लदा होना बताया। पुलिस टीम उपरोक्त पिकअप वाहन में लदी सामानों पर से प्लास्टिक का आवरण हटवाकर देखा तो पिकअप पर लदी हुई विभिन्न कम्पनीयों की बैटरी, इन्वर्टर, कम्प्यूटर उपकरण(मॉनीटर, CPU, UPS, की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर मशीन, साउण्ड बॉक्स व छोटा स्पीकर), सोलर प्लेट, गैस सिलेण्डर, पानी की टंकी व कुर्सी बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-136/2023 धारा 411,414,34 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत की बात कही गई।