यूपी में आज से अगले तीन दिन तक सारे काम होंगे सिवाय बिजली के बिल जमा नहीं हो पाएंगे. प्रदेश भर में मंगलवार सुबह से लेकर 10 अगस्त तक शाम 6 बजे तक बिजली के बिल जमा नहीं हो पाएंगे. इसकी वजह ये है कि इन दौरान उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेश का सर्वर डाउन रहेगा. ऐसे में बिल से संबधित कोई काम नहीं सकेगा.
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन यानी यूपीपीसीएल की ओर से उपभोक्ताओं को ये जानकारी दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में मंगलवार यानी 8 अगस्त की सुबह से लेकर 9 अगस्त और 10 अगस्त की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन बिलिंग केंद्रों पर बिलों को जमा नहीं किया जा सकेगा और न ही बिजली के बिल की गलत रीडिंग को लेकर किसी तरह का संशोधन किया जा सकेगा. वहीं ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने वालों की सुविधा को 7 अगस्त की रात 10 बजे से ही बंद कर दिया गया है.